पंचकर्म के आधारभूत सिद्धांतों पर व्याख्यान दिया

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जेपी चौरसिया ने बताया कि 12 मार्च को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, ग्वालियर के वरिष्ठ डॉ. उत्कर्ष कल्याणकर एवं विशिष्ट विशेषज्ञ डॉ. स्वाति वेणेकर ने प्लास्टीनेशन तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से बताया। डॉ. कल्याणकर ने डिसेक्शन ऑफ एवडामन को बताते हुए नाभि मर्म और कला शारीर पर विशिष्ट व्याख्यान दिया। इसी प्रकार सीएमई में पंचकर्म के बारे में डॉ. अजीत ओझा ने पंचकर्म के आधारभूत सिद्धांतों पर विशिष्ट व्याख्यान दिया। साथ ही डॉ. प्रीति चतुर्वेदी ने स्वेदन कर्म पर व्याख्यान दिया। उक्त जानकारी सीएमई के सचिव डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा व डॉ. योगेश वाणे ने दी।