उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 14.06.2024 एवं 15.06.24 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी भगवान सिंह राठौर के ट्रक चोरी की घटना का खुलासा किया। जिसमें 46,00,000/- रूपये का मश्रुका जप्त किया है।
घटना का विवरण –
दिनांक 16.06.24 को थाना बडनगर पर फरियादी भगवान पिता हुकुम सिंह राठौर निवासी शिक्षक कॉलोनी, बडनगर के द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.06.2024 को मैने मेरे ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 4701 में अवि एग्रो सोया प्लांट चंदूखेडी से लगभग 30.990 टन सोया डीओसी भरकर ट्रक को सरस्वती स्कूल के सामने, बदनावर रोड, कस्बा बडनगर में शाम 06:00 बजे के लगभग खडा कर अपने घर शिक्षक कॉलोनी, कस्बा बडनगर चला गया था। अगले दिन दिनांक 15.06.2024 को सुबह 08:00 बजे जहाँ मैंने ट्रक को शाम को खडा किया था वहाँ पर मेरा ट्रक नही पाया गया। मेरे द्वारा आसपास तलाश करने पर भी ट्रक का पता नहीं चला, अज्ञात बदमाश मेरे ट्रक को माल सहित चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडनगर पर अपराध क्र. 289/2024 धारा 379 भादवि का दर्ज कर तुरन्त ही विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस कार्यवाही –
अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर लगाए गये। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ-साथ चोरी गये ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर को आसपास के टोल नाकों को भी उपलब्ध कराए गए। ट्रक चोरी के संभावित स्थानों पर पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनांक से ही लगातार दबिश दी जा रही थी। दिनांक 29.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गये ट्रक को सद्दाम उर्फ फक्कड पिता बालो खां निवासी बलखड जिला खरगौन अपने अन्य दो साथियों के साथ डीओसी को खाली कर धुलिया (महाराष्ट्र) में बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम धुलिया (महाराष्ट्र) पहुँची। जहां उक्त चोरी गया ट्रक जाते हुए दिखा पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा तथा घेराबंदी कर ट्रक को रूकवाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले 02 आरोपी चलते ट्रक से भागने में कामयाब रहे तथा पुलिस टीम 01 आरोपी को पकडने में कामयाब रही। पकडे गये आरोपी से नाम-पता पूछने पर मुनिर खान निवासी घाँसले कॉलोनी जिला देवास बताया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी मुनिर से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त ट्रक को अपने अन्य दो साथियों सद्दाम खां तथा गोलु शर्मा के द्वारा बडनगर से चोरी कर सद्दाम के गांव बलखड लाया गया, जहां उसमें भरी गया बाद ट्रक को धुलिया महाराष्ट्र में बेंचने हेतु ले जाया जाना बताया गया। आरोपियों के द्वारा ट्रक चोरी की घटना में महिन्द्रा एक्सयुवी क्र. एम.पी. 41 जेड.डी. 6777 को भी में उपयोग में लाया जा रहा था, जो कि रास्ते में सेंधवा और बडवानी के बीच खराब होने से बडवानी में गैरेज पर खड़ी करना बताया गया। बाद आरोपी मुनिर को गिरफ्तार कर ट्रक तथा एक्सयुवी को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी सद्दाम तथा आरोपी गोलु शर्मा की तलाश जारी है।
अपराध का तरीका –
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि रैकी कर माल से भरे ट्रक को चिन्हित करते है बाद माल के खरीददारों से पूर्व में ही सौदा तय करते है। चिन्हित ट्रक का दूसरी गाडी से पीछा कर मौका पाते ही उक्त माल से भरे ट्रक को चुराते है तथा चुराने के बाद माल को खरीददारों को बेचकर, खाली ट्रक को अलग-अलग राज्यों में बेच देते हैं। आरोपी सद्दाम खां के इसी प्रकार के दो पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी पाये गये हैं।
आरोपियों का विवरण –
(1) मुनिर उर्फ सोनू पिता मुबारिक खान, जाति मुसलमान, उम्र 33 साल, नि. घाँसले कालोनी, जिला देवास (गिरफ्तार) (2) सद्दाम उर्फ फक्कड पिता बालो खां, जाति मेवाती, नि. बलखड, थाना बलकवाडा खरगौन (फरार)
(3) गोलु पिता शिवशरण शर्मा, जाति बाह्मण, उम्र 24 साल, नि. कुन्दनपुर, तह. सिरोज जिला विदिशा (फरार)
आपराधिक रिकार्ड :-
आरोपी सद्दाम खां –
(1) अप.क्र. 193/2013, धारा 379 भादवि, थाना कसरावद, जिला खरगौन
(2) अप.क्र. 161/2017, धारा 379, 102, 120बी भादवि, थाना ठीकरी, जिला बडवानी।
चोरी गया मश्रुका –
(1) ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 4701, कीमत 35,00,000/- रूपये, (2) सोया डीओसी 30.990 टन कीमत लगभग 15,00,000/- रूपये.
जप्त मश्रुका-
(1) ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 4701, कीमत 35,00,000/- रूपये, (2) एक्सयुवी कार क्र. एम.पी.41 जेड.डी. 6777, कीमती 11,00,000/-रूपये,
कुल जप्ती कीमत 46,00,000/- रुपए।
सराहनीय भूमिका –
अनुविभागीय अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक पाटीदार, उनि. राकेश चौहान, उनि. प्रतिक यादव (सायबर सेल), सउनि. मानसिंह वास्कले, प्रआर. प्रेम सभरवाल, प्रआर. 16 महेश जाट, प्रआर, राहुल राठौर, आर. 476 रूपेश पर्ले, आर. 939 अजय चौहान, आर. 1314 संदीप बामनिया, आर 1771 जीवन सिंह, आर. 1853 ललित सोलंकी, आर. 1759 योगेश, सैनिक अमरसिंह चौहान।