एक पौधा मां के नाम अभियान हेतु संस्थाओं से प्राप्त किये सुझाव,बेलपत्र का पौधा भेंट कर की अभियान की शुरूआत

उज्जैन: मा. प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने हेतु एक पौधा मां के नाम – हर घर पौधारोपण अभियान का आरंभ अपनी मां के नाम से एक पौधा का रोपण कर किया गया है। मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ किये गए इस अभियान के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा भी जनसहयोग के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

पौधारोपण कार्यक्रम में जनभागीदारी को सुनिश्चित किये जाने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक रविवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में विधायक श्री अनिल जैन कालूहोड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रविराय एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थित में शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आयोजित की गई।


बैठक समाप्ति उपरांत अभियान का शुभारंभ करते हुए हर घर पौधा रोपण की दशा में उपस्थित नागरिकों को विधायक श्री अनिल जैन कालूहोड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रविराय एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बेलपत्र का पौधा भेंट किया गया।
बैठक के आरंभ में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा “एक पौधा मां के नाम – हर घर पौधारोपण” अभियान की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए पौधारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य, स्थल चयन सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रजन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। आपने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा 1 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है जिससे आप सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर बड़ाया भी जा सकता है। नगर निगम द्वारा सीएसआर के माध्यम से बड़े पेड़ की व्यवस्था की जा रही है, अनेक संस्थाएं स्वयं आगे आकर पौधे उपलब्ध कराने के साथ ही उनके देखरेख की जिम्मेदारी उठाने के लिए सम्पर्क कर रहे है, हमारे द्वारा पौधारोपण हेतु निम्नानुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें आपके सुझावों अनुसार वृद्धि की जा सकती है –


ऽ झोन क्र. 1 अन्तर्गत लगभग 8 से 10 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ झोन क्र. 2 अन्तर्गत लगभग 5 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ झोन क्र. 3 अन्तर्गत लगभग 5 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ झोन क्र. 4 अन्तर्गत लगभग 4 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ झोन क्र. 5 अन्तर्गत लगभग 10 से 12 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ झोन क्र. 6 अन्तर्गत लगभग 15 से 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ कपिला गौशाला में 5000 पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ एसटीपी प्लांट सुरासा एवं सदावल की रिक्त भूमि पर 4 से 5 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
ऽ पुरूषोत्तम सागर, क्षिप्रा नदी के किनारे, चक्रतीर्थ सहित 15 से 20 बडे़ उद्यानों को भी पौधारोपण हेतु चयनीत किया गया है।
विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा द्वारा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान अन्तर्गत हमे प्रत्येक घर पर 5 पौधे रोपण का संकल्प लेना चाहिए, आपने कहा कि पौधोरोपण उन्हीं स्थानों पर किया जाए जहां उनकी सुरक्षा के साथ उनकी देख रेख हो सके।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि उज्जैन शहर को पौधारोपण की अत्यंत आवश्यकता है हमारा शहर मध्यप्रदेश के सबसे कम वन क्षैत्रों में आता है हमें तीन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा कि बिना वजह पेड़ों की कटाई ना करें, सड़क निर्माण के समय रोटरियांे का निर्माण सीमेंट कांक्रिट का ना करें तथा जो पौधा संस्था द्वारा रोपा जा रहा है उसकी देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी वह संस्था स्वयं निभाएं।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि इस अभियान अन्तर्गत हम एक पौधा रोपे या 1 लाख सबसे जरूरी बात यह है कि उनका संरक्षण एवं देखरेख सही तरीके से हो। यदि हम 1 लाख पौधो का रोपण करते है और उन्हें पेड़ बनादेते है तभी यह अभियान सफल कहलाएगा। आपने कहा कि पौधा लगाने से लेकर उसको बड़ा करने तक की जिम्मेदारी पौधा लगाने वाले की है।
नेताप्रतिपक्ष श्री रवि राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दशा में यह महत्वपूर्ण अभियान है हमारे द्वारा भी पौधो रोपण हेतु स्थल चयन किया गया है, श्री राजीव पाहवा ने कहा कि आप जो भी भूमि अथवा उद्यान हमें देंगे हम वहां पर पौधारोपण करने से लेकर उन्हें बड़ा करने तक की जिम्मेदारी निभाएंगे, श्री प्रमोद व्यास द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा एक पौधा रोपण वाहन आरंभ किया जा रहा है जिस पर लिखे नम्बर पर सम्पर्क कर कही भी इसके माध्यम से पौधा रोपण किया जा सकेगा। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, पार्षद श्री पंकज तिवारी, सहित अन्य उपस्थित संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव दिए गए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री अनिल गुप्ता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्रीपुरूषोत्तम मालवीय, पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती निर्मला करण परमार, श्री पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदााधिकारी एवं निगम सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्रीमती पुजा गोयल, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।