पंचायत भवन बनेंगे ग्रामों की आर्थिक सांस्कृतिक केन्द्र- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

उज्जैन। उज्जैन जिले में लिखी जा रही है ग्रामीण विकास की नई इबारत। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार ग्रामों के सम्पूर्ण विकास के लिए ग्राम पंचायत के केन्द्र पंचायत भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर ग्रामों का आर्थिक सांस्कृतिक केन्द्र बनाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में सभी पंचायत भवनों में ब्रॉड बैण्ड इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर सिस्टम, टीवी, आवश्यक फर्नीचर, वेटिंग हॉल आदि सुविधा से युक्त किया जा रहा है।

 

इन आधुनिक ग्राम पंचायत भवनों के समीप कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलों के लिए क्षेत्र भी बनाए जा रहे हैं। इसी के साथ रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी पंचायत भवनों में व खेल क्षेत्र में की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मौका निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायजा भी लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत भवनों के आधुनिकीकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए हैं।


इसी क्रम में जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत तालोद में पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। पंचायत भवन में आकर्षक फर्श, आधुनिक सभागृह, विद्युत साज-सज्जा कर पंचायत भवन को ग्राम का केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत गोंदिया, करोंदिया, नलवा, लेकोड़ा आदि ग्राम पंचायत भवनों का आधुनिकीकरण किया गया है।

जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत धुलेट, बिसलखेड़ी, ईसनखेड़ी, झारड़ा आदि का भी आधुनिकीकरण किया गया है।