उज्जैन। उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित दर पर किसानों को प्राप्त हो, इसके लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने जिला स्तर से सघन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये दल का गठन किया है। दल के प्रभारी सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश कुमार राठौर को बनाया गया है। दल में सम्बन्धित अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। जिला स्तरीय दल के द्वारा जिले के विकास खण्डों में कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 जुलाई को दल के द्वारा कृषि उपज मंडी उज्जैन में कीटनाशक विक्रेताओं मेसर्स मां भगवती एग्रो सेल्स, अंजली इंटरप्राइजेस, सांवरिया किसान बाजार एवं बजाज कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। दल के द्वारा प्रतिष्ठानों पर रिकार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय रिकार्ड में पाई गई कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये गये।
दल प्रभारी सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश कुमार राठौर ने प्रतिष्ठानों पर खरपतवारनाशक खरीदने आये किसानों से सम-सामयिक चर्चा की और किसानों को सलाह दी कि जब भी कृषि आदान सामग्री खरीदें तब दुकानदार से पक्का बिल जरूर लें। दल के प्रभारी श्री राठौर ने समस्त कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि बिना लायसेंस के किसी भी प्रकार की कृषि आदान सामग्री विक्रय कदापि न करें। निर्धारित दर पर ही कृषि आदान सामग्री का क्रय करें। उर्वरक हेतु पीओएस मशीन एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक में अन्तर न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाये।
अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर विक्रय दर एवं स्टाक का उचित स्थान पर पठनीय स्थिति में प्रदर्शन अनिवार्य रूप से करें। प्रतिष्ठान पर की जा रही आदान सामग्री की पूर्ण जानकारी रिकार्ड संधारित करें और आदान सामग्री विक्रय के समय किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करें।