उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध हथियार, अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहन एवं शराब तस्करी वालों पर अंकुश लगाने हेतु, कानून व्यवस्था, अपराधो की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रभात गश्त, रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग, वाहन चैकिंग सघनता से करने हेतु निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में समस्त पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण/अनुविभागीय अधिकारीगण के नेतृत्व में अपने अनुभाग स्तर पर सयुंक्त टीम बनाकर जिले के शहर/देहात के भीड़-भाड़ वाले स्थल एवं जिले के सीमा स्थल पर अभियान स्तर पर चेकिंग की जा रही हैं।
▪️ *घटना का संक्षिप्त विवरण व पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
*थाना नीलगंगा* – कल दिनांक 29.08.24 को थाना नीलगंगा पुलिस ने दौराने चेकिंग लोटी तिराहा पर एक ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 13- R -754 को चेक करते सीट के नीचे धारदार चाकू मिला, ऑटो चालक हरीश पिता दयाराम उम्र 28 सूर्यवंशी नि. जबरन कॉलोनी उज्जैन को मौके गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/24 धारा 25 आर्म्स अधि. का दर्ज कर अवैध धारदार हथियार को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
▪️ *थाना देवासगेट* –
थाना देवासगेट व महाकाल की संयुक्त चेकिंग टीम द्वारा कल दिनांक को रात्रि में सघनता से सतर्कतापूर्वक वाहन चैकिंग की जा रही थी, दौराने वाहन चैकिंग तीन व्यक्ति पैदल आते दिखे संदिग्ध होने पर रोकने पर तीनो भागने लगे बाद फोर्स की मदद से घेराबंदी कर उन्हें रोका गया व पूछताछ करते आरोपी की जामा तलाशी लेते दो आरोपों के पास में से तड़तड़ी खटकेदार चाकू होना पाया गया। *उक्त आरोपियों से पूछताछ करते आरोपियों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चाकूबाज़ी की घटना कारित करना बताया बाद आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस के जिम्मे किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध *प्रकरण क्रमांक 134/24 धारा 25 आर्म्स अधिनियम* दर्ज किया गया।
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उक्त चेकिंग पुलिस टीम को अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा एवं लगन मेहनत से निर्वहन किए जाने पर उनके उत्साहवर्धन हेतु मौके पर पृथक – पृथक 10000/-, 10000/- रुपए नगद राशि से पुरुस्कृत किया गया है।*
▪️ *जप्त सामग्री*
उक्त आरोपीगणों से तीन लोहे का धारदार खटके दार चाकू को जप्त किया गया।
▪️ *सराहनीय भुमिका*
थाना प्रभारी नीलगंगा विवेक कानोड़िया, थाना प्रभारी चिंतामन गणेश- उनि. बल्लू सिंह मंडलोई उनि.श्री पुरुषोत्तम गौतम, टू.आई.सी. थाना देवासगेट, उनि. आनन्द सोनी, स.उ.नि. अर्जुन सिंह तोमर, स.उ.नि.कैलाश ओसारी, प्र.आर.1401 देवेंद्र बुंदेला, आर.1746 दामोदर पटेल, आर.967 प्रमोद गंधर्व, सैनिक 292 मनोज परमार, उनि. हेमन्त सिंह जादौन, सउनि. श्री चन्द्रभान सिंह, सउनि. श्री इन्द्रसाय राय, प्र.आर. 1651 श्री मनीष यादव, प्र.आर. 691 श्री सुनिल पाटीदार, प्र.आर. 678 श्री राम यादव, प्र.आर. 525 श्री रवि चौहान, प्र.आर 933 श्री अम्बिका प्रसाद, प्र.आर. 949 दयाराम, प्र.आर. 608 शेख यामीन, आर. 1871 विशाल मालवीय, आर. 111 देवेन्द्र सिंह, आर. 176 वालिस्टर, आर. 227 सतेन्द्र सिंह,
आर. 246 18. आर. 361 बदनसिंह, रामविलास, आर. 667 राजीव कुमार, आर. 797 विजेन्द्र, आर. (चालक) 163 कमलेश सिंह, सैनिक विशाल यादव,की मुख्य भूमिका रही।