उद्यानिकी विभाग उज्जैन के उप संचालक ने किया नागदा क्षेत्र में रोपित वाडियों का तकनीकी भ्रमण

उज्जैन । नागदा क्षेत्र में ग्रेसिम के सहयोग से बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा क्रियान्वित समुत्थानशील एवं सतत् कृषि विकास कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में संतरे एवं नींबू की वाडियाँ स्थापित की गई हैं। इनमें अंतरवर्तीय फसल के रूप में सात माह पूर्व पपीते की नई किस्म भी लगायी गयी है, जो अब बाजार में बिक्री के लिए तैयार हो रही है।

इस संदर्भ में उज्जैन से पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यानिकी, उज्जैन ने अपनी विकास खंड स्तरीय टीम के साथ नागदा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्राम बेरछा और भाटीसुडा में स्थित विभिन्न वाडियों का तकनीकी रूप से निरीक्षण किया और किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पपीता और अन्य फसलों की स्थिति की समीक्षा की तथा किसानों को तकनीकी सलाह दी, ताकि उनकी उपज को और बेहतर बनाया जा सके। कनेल ने पपीता और अन्य फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता की भी समीक्षा की, जिससे किसानों को उनकी उपज के विपणन में सहायता मिल सके। उक्त प्रकार के प्रयास किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये जा रहे है इसके लिये उन्होने ग्रेसिम, बाएफ लाइव्लीहुड्स को साधुवाद दिया।

पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यानिकी उज्जैन ने पशुधन विकास केन्द्र भाटीसुडा का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पशुपालकों को दी जा रही कृत्रिम गर्भाधान की घर पहुँच सेवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारी गिरधारीलाल गरौड़ा से चर्चा की और इस सेवा में शामिल सहयोगी संस्थाओं की सराहना की।

भ्रमण के अंत में, पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यानिकी उज्जैन ने बाएफ के झांझाखेड़ी किसान उत्पादक संगठन और नाबार्ड द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नागदा क्षेत्र में किए जा रहे सतत कृषि विकास कार्यों की सराहना की और उन्नति के लिए तकनीकी सुझाव देते हुए सम्पूर्ण परियोजना तथा जेएफपीसीएल एफपीओ को उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही ग्रेसिम एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स से अभिसरण करते हुए क्षेत्र में स्थापित नवीन वाडियों में ड्रीप संयंत्र स्थापित करने हेतु उद्यान विभाग द्वारा अनुदान दिये जाने की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बी.एल. डोडियार, उद्यान विस्तार अधिकारी रंगलाल मैड़ा, बाएफ लाइवलीहुड्स के परियोजना अधिकारी नीरज सिलावट, राहुल अडलक, जेएफपीसीएल के अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना, शोभाराम गुर्जर, बीओडी और कई किसान भी उपस्थित रहे।