उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज प्रशासनिक संकुल में तीन विभागों की अलग अलग समीक्षा की। उज्जैन जिले के नगर पालिका खाचरोद, तराना, माकड़ोन, बड़नगर, महिदपुर और नागदा की समीक्षा के दौरान तीन सीएमओ को कार्य की प्रगति नहीं होने और विगत बैठक में बाताये गऐ प्रधान मंत्री आवास के लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होने पर खाचरौद और महिदपुर के सीएमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारीकरने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही तराना में कर वसूली एवं अन्य वसूली में पिछड़ने पर पीओ कारण बताओ सूचना पऋ जारी करने को कहा है
कलेक्टर श्री नीरज सिंह ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवासयोजना में दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करें। स्वच्छता मिशन में चल रहे कार्यों को प्राथकमता से करायें। राजस्व वसूली और अन्य कर वसूली में 60 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य दिसम्बर तक पूर्ण करें। कलेक्टर सभी सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि पी एम स्वनिधि योजना के लक्ष्यों को 15 दिसम्बर तक पूरा करें अन्यथा वार्षिक गोपनीय चरित्रावली में लिख जाएगा
बैठक में जिले की नगर पालिकाओं के सभी सीएमओ उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री शहरी अधेसंरचना विकास योजना की समीक्षा
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना की समीक्षा करते हुए खाचरौद में सीसी रोड, नाली निर्माण के कार्य में प्रगति नहीं पाये जाने पर सीएमओ के कार्यों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों के अंतर्गत 33 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्वीमिंग पूल एवं क्लब हाऊस के द्वितीय चरण। 22 करोड 73 लाख रुपये के रुद्रसागर झील पर पैदल यात्री पुल के निर्माण 32 करोड़ रुपये के लइट एण्ड साउंड वाटर स्क्रीन शो निर्माण, 8 कीरेड़ 77 लाख रुपये के विश्व विद्यालय संग्रहालय के नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए इस सभी कार्यों को 26 जनवरी 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिऐ।
कलेक्टर श्री सिंह ने भूमिगत उपयोगिताओं के निर्माण इन्ट्रांफिटिंग सहित 16 करोड़ रुपये की लागत के सड़कों के उन्नयन, महाराजवाड़ा काम्पलेक्स फेज 01 के संरक्षण, पुन: उपयोग और साइट विकास के कार्यों को भी 26 जनवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिऐ।
कलेक्टर ने उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना अंतर्गत प्राप्त अनुदान से बचत की राशि पर अर्जित ब्याज की राशि में प्रस्तावित कार्य और बचत राशि से होने वाले कार्यों की भी समीक्षा की।
फोटो संलग्न – 01 से 04 तक