उज्जैन, गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक घाट के बाबा त्रिलोचन सिंह जी सरपंच ने बताया कि सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरुनानक देव साहिब जी का 555 वा प्रकाश पर्व 14 नवंबर एवं 15 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक घाट पर मनाया जाएग l
कार्यक्रम में भाई साहिब जितेंद्र सिंह जी ,हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, एवं गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक घाट के मुख्य ग्रंथि भाई साहिब सुरजीत सिंह जी द्वारा किया जाएगा l 14 नवंबर को रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचार किया जाएगा एवं गुरुजी का अटूट लंगर होगा।
15 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे अखंड पाठ साहब की समाप्ति होगी एवं प्रातः 9:30 बजे से 2:30 बजे तक गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचार भाई साहिब जितेंद्र सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक घाट के मुख्य ग्रंथि भाई साहब सुरजीत सिंह जी द्वारा किया जाएगा ।
रात्रि दीवान में 9:00 बजे से लेकर 12:00 तक गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमत विचार भाई साहिब जितेंद्र सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक घाट के मुख्य ग्रंथि भाई साहब सुरजीत सिंह जी द्वारा किया जाएगा । दोनों दिन सभी दीवान में गुरु जी का अटूट लंगर का आयोजन किया गया है।
गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक घाट के सेवक महिन्दर सिंह जी विग ने बताया कि श्री गुरु नानक देव साहिब जी के प्रकाश पूरब के सभी कार्यक्रम संत बाबा कश्मीर सिंह जी ,संत बाबा सुखविंदर सिंह जी (सुकखा जी,) कार सेवा भुरी वाले श्री अमृतसर ,बाबा त्रिलोचन सिंह जी( सरपंच जी) एवं मैनेजर श्री दरबार साहिब अमृतसर के मार्गदर्शन में सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा किया जा रहा है ।
सुरेंद्र सिंह अरोरा,इकबाल सिंह गांधी ,चरणजीत सिंह कालरा , गुरुद्वारा गुरु नानक घाट के प्रमुख बाबा त्रिलोचन सिंह जी सरपंच, पुरुषोत्तम सिंह जी चावला, कुलदीप कौर सलूजा, सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग, राजा कालरा,आत्मा सिंह विग,महिन्द्र सिंह विग ,सुरजीत सिंह डंग, गुरुद्वारा गुरु नानक घाट के मुख्य ग्रंथि सुरजीत सिंह ,प्रोफेसर डॉ बी.एस मक्कड़ ,नीलम कालरा ने समूह साध संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाइयां दी एवं प्रकाश पर्व को श्रद्धा पूर्वक ,हर्षो उल्लास के साथ मनाने हेतु निवेदन किया l
यह जानकारी सिख समाज उज्जैन के संभागीय प्रवक्ता एस एस नारंग ने दी।