1 दिसम्बर को कार्तिक मेला मंच पर आयोजित होगी अ.भा. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश मुख्यालय, उज्जैन के विशेष सहयोग से 3 लाख 30 हज़ार केश प्राइज वेस्टर्न झोन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन आगामी 1 दिसंबर 2024, रविवार को किया जा रहा है, यह निर्णय बुधवार को नगर निगम में आयोजित अ.भा. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजन समिति संयोजक श्री छोटेलाल मण्डलोई की अध्यक्षता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, पार्षद श्री इमरान खान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चेयरमेन प्रेमसिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, सहसचिव एवं सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन की उपस्थिति में विचार विमर्श उपरांत लिया गया।
बैठक में खिलाड़ियों के आवास, भोजन व्यवस्था, स्वल्पाहार, परिवहन, स्मृति चिन्ह, प्रचार प्रसार किये जाने, पुरस्कार राशि के चैक तैयार किये जाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।