सिक्कों से इतिहास की पुख्ता जानकारी प्राप्त होती है – डा आर सी ठाकुर

उज्जैन, सिक्कों से इतिहास की पुख्ता जानकारी प्राप्त होती है । सम्राट अशोक मौर्य के सिक्कों से इतिहास के अनेक पक्ष उद्घाटित होते हैं । सिक्कों से हम अपने प्राचीन भारतीय इतिहास को जानने का प्रयास करते हैं । राजा विक्रमादित्य और हमारे नगर के इतिहास के कई पहलू सिक्कों से ज्ञात होते हैं । आप इनका और अधिक अध्ययन करने की कोशिश करें । ये उद्गार व्यक्त किए अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के डा आर सी ठाकुर ने । अवसर था माधव कॉलेज इतिहास विभाग द्वारा कालिदास अकादमी के भ्रमण का । वहां अश्विनी शोध संस्थान द्वारा सिक्कों की प्रर्दशनी लगाई गई है । इन्हीं सिक्कों के अवलोकन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

डा ठाकुर ने माधव महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले इन विद्यार्थियों से आव्हान किया कि आप सिक्कों पर कार्य कर के सीखने की कोशिश करें, क्योंकि आप प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन में पढ़ते हैं । यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह ने प्रेरणा दी । विभाग अध्यक्ष डॉ अल्पना दुभाषे ने छात्र छात्राओं को एकत्रित किया । डॉ अंशु भारद्वाज, डॉ रफीक नागौरी, शोध छात्र लवीश जैन, जितेन्द्र भीलवाड़ा, कु अभिलाषा, रूपलाल अहिरवार सहित 50 से अधिक छात्र छात्राऐं
उपस्थित रहे ।

इस तरह माधव कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा भ्रमण का यह विशिष्ट कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित हुआ ।