उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा एक गंभीर अपराध प्रकरण में 2 साल से फरार अभियुक्त अब्दुल खालिद पिता अब्दुल रहीम शेख (उम्र 42 वर्ष), निवासी 41 इलियास कॉलोनी, खजराना, इंदौर को राजस्थान के श्रीगंगानगर से राउंडअप कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर हत्या, दंगा, चोट पहुंचाने, आपराधिक षड्यंत्र और पॉक्सो अधिनियम के तहत गंभीर आरोप थे।
आरोपी अब्दुल खालिद को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा दस हजार रुपए इनाम की उद्घोषणा की थी, पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया। यह आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा देने के लिए कई जगहों पर अपनी लोकेशन बदल रहा था गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा कर जेल दाखिल कराया जावेगा।
उक्त संपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी महाकाल नरेंद्र परिहार, उनि. हेमंत जादौन, प्रआर. मनीष यादव, आर. लक्षद्वीप की मुख्य भूमिका रही।