उज्जैन, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन में प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह के मार्गदर्शन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में घर पर बने टिकाऊ लंच बॉक्स के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा स्वास्थ्यवर्धक भोजन, ग्रीन फूड लाया गया । हर शनिवार को इसी तरह का भोजन करना निर्धारित किया गया जिससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन रहे और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके l इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कल्पना सिंह,डॉ. एलएस गौरसिया डॉ रवि मिश्रा, डॉ अंशु भारद्वाज,डॉ संगीता दुबे, डॉ शोभा मिश्रा, डॉ. प्रार्थना निगम,डॉ आयशा सिद्दीकी, डॉ चंद्रकांता तेजवानी, डॉ राजश्री सेठ, डॉ अनीता सोनवाल, डॉ. भावना कुशवाहा, डॉ. मधुबाला अग्रवाल, रासेयो अधिकारी डॉ. नीरज सारवान,डॉ.रफीक नागोरी, डॉ.राजश्री सेठ, डॉ राजश्री शर्मा, डॉ संगीता वत्स , रासेयो अधिकारी डॉ ममता पवार, डॉ. सीमाबाला अवासिया, डॉ.हुक्का कटारा , प्रो.शुभम कुम्भारे , डॉ.शानो खान, डॉ किरण बडेरिया, डॉ दीपक कुमार भारती आदि उपस्थित रहे!