सभी एसडीएम व तहसीलदार अपने अधिकार क्षेत्रो में सतत् निरिक्षण कर चायना डोर के उपयोग पर रोक लगाने की सख्ती से कार्यवाही करें

उज्जैन,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार सुबह समयअवधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 13 जनवरी को प्रस्तावित सेवरखेड़ी सिलारखेड़ी परियोजना के भुमि पूजन की तैयारीयों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्री सिंह ने 14 जनवरी को मकर संक्राति के त्योहार पर शिप्रा के तटों पर स्वच्छता, पानी, प्रकाश, बेरिकेडींग, स्नान व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश सबंधित अधिकारीयों को दिये।

विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन व निर्माणाधीन विकास कार्यो की समीक्षा कलेक्टर के द्वारा की गई। जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जाना है उनकी सूची तैयार करने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मेडिसीटी के निर्माण के दौरान शिफ्टिंग व खुदाई के कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।हरीफाटक चौराहे की डिजाइन, उज्जैन इन्दौर स‍िक्सलेन, सदावल हेलीपेड, उज्जैन बड़नगर बायपास, लालपुल ब्रिज, कान्ह डार्वसन, युडिए के कार्यों की समीक्षा भी की गई।

बैठक में सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 70 एवं 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड शीघ्र अतिशीघ्र बनाये जाये। बैठक में राजस्व महाअभियान 3.0 अंर्तगत आरओआर से खसरा आधार लिकींग, फार्मर रजिस्ट्री, नकशो में बटांकन, सीमांकन आदि प्रकरणों को समयसीमा में पूर्ण कीया जाये।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की समीक्षा की गयी। अभियान अंर्तगत जन कल्याण शिविरों में हितग्राहीयों को मातृवंदन योजना, नवीन राशनकार्ड बनाने, इंद‍िरा गांधी वृद्धाअवस्था पेंशन योजना, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, नवीन नल व विघुत कनेक्शन, ड्रावींग लाइसेंस जारी करना, छात्रवृत्तियों के प्रकरण आदि शासकीय योजनाओं के लाभ समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला अधिकारीयों को दिए। जन कल्याण शिविर के मेडिकल कैंपस में डॉक्टर्स की समय पर उपलब्धता ना होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमएचओ को निर्देशित किया की सभी शासकीय डॉक्टरर्स ओपीडी के पहले राउण्ड विजीट सुनिश्चित करें व जन कल्याण शिविर के मेडिकल कैंपस में डाक्टरर्स समय पर पहुचें यह सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार सतत् निरिक्षण कर अपने-अपने राजस्व अनुभाग अंर्तगत चायना डोर का उपयोग तथा बिक्री करने वाले के विरूध सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस संबंध मे लापरवाही ना बरती जाये। चायना डोर विक्रय किये जाने पर संबंधीत के विरूध एफआईआर दर्ज की जाये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, स्मार्ट सिटी सीइओ श्री संदीप शिवा तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।