हरिया खेड़ी में बनेगा 100 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट शहर की पेयजल सप्लाई का होगा निदान – श्री प्रकाश शर्मा

उज्जैन, सिंहस्थ महापर्व एवं शहर की जल प्रदाय व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के लिए गंभीरता से विचार किया गया है जिसके क्रम में नगर निगम पीएचई विभाग द्वारा शहर की जनता को एक और नवीन सौगात दी जा रही है जिसके अंतर्गत हरिया खेड़ी में स्थित 6.5 हेक्टर जमीन पर 100 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा गुरुवार को जल कार्य समिति प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा एवं पीएचई विभाग के उपायुक्त श्री मनोज मौर्य एवं कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।
जल कार्य समिति के प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हरिया खेड़ी क्षेत्र में 100 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा जिससे शहर को पेयजल सप्लाई होगा इस प्रोजेक्ट के आने के बाद शहर में जल संकट की समस्या का हमेशा के लिए निदान होगा इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए महापौर परिषद में भेजा जाएगा ट्रीटमेंट प्लांट के अंतर्गत सिलार खेड़ी बांध से ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आएगा जिससे शहर में जलप्रदाय होगा, वर्तमान में इस प्रकार प्लांट में खराबी आती है जिससे जलप्रपात व्यवस्था बाधित होती है तो हरिया खेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से जारी रहेगी एवं समस्त पेय जल टंकिया पूर्ण क्षमता से भरी जाएगी वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ जमीन पर रिटर्निंग वॉल बनाई जाएगी इसके पश्चात स्वीकृति उपरांत कार्य प्रारंभ किया जाएगा