उज्जैन, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 08/03/25 को ग्राम पंचायत ढेंडिया की राज वाटिका में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती भंवर भाई चौधरी अध्यक्ष जनपद पंचायत उज्जैन एवं श्रीमती सावित्री नरेंद्र पोरवाल सरपंच ग्राम पंचायत ढेंडिया द्वारा की गई, ग्राम सभा में उपस्थित महिलाओं के साथ संवाद कर नारी शक्ति के महत्व के बारे में बताया गया कि हर वर्ग में चाहे राजनीति / सामाजिक /धार्मिक हो आयोजनों में आगे आए एवं नेतृत्व करें साथ ही महिला सशक्तिकरण के महत्व को भी बताया गया, ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों का विवरण ग्राम सभा में प्रस्तुत किया गया! ग्राम सभा में उपस्थित श्री दीपक चौधरी द्वारा शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया ग्राम सभा में उपस्थित जनपद सदस्य द्वारा भी महिलाओं को संबोधन किया गया, ग्राम सभा में गांव के पंच महिला एवं जनपद पंचायत उज्जैन से खंड समन्वयक अनिल चावंड, नरेंद्र जी पोरवाल, रामेश्वर जी चौहान(सचिव), राज पोरवाल आदि उपस्थित हुए साथ ही आभार पूजा पोरवाल द्वारा व्यक्त किया गया!