उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में आगामी होली, रंगपंचमी व रमजान के त्यौहारों को देखते हुए बलवा ड्रील का अभ्यास करने के निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में दिनांक 07.03.2025 को थाना प्रांगण महिदपुर में अनुभाग महिदपुर के चारों थानों महिदपुर, महिदपुर रोड़, झारड़ा व थाना राघवी के थाना प्रभारी निरी. मदनलाल पंवार, निरी. आनन्द भाबोर, उनि वीरेन्द्र बन्देवार, उनि एन. एस. कनेश एवं उनका बल उपस्थित रहा हुआ। एसडीओपी अनुभाग महिदपुर के मार्ग दर्शन में मॉक बलवा ड्रील के अभ्यास की कार्यवाही संपन्न कराई गई जिसमें चारों थानों का बल उपस्थित रहा साथ ही ग्राम कोटवार व पुलिस मित्र का भी सराहनीय योगदान रहा ।