नेशनल लोक अदालत, 2.25 करोड़ से अधिक का सम्पत्तिकर जमा हुआ

उज्जैन : शनिवार को नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा समस्त जोन कार्यालय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया,जिसमें करदाता अपना बकाया संपत्ति कर,जल कर जमा करने हेतु बड़ी संख्या में पहुंचे। सांय 7 बजे तक 2.25 करोड़ का सम्पत्तिकर जोन कार्यालय में प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 37,92,257 का जल कर प्राप्त हुआ।

नेशनल लोक अदालत अंतर्गत जोन कार्यालयों पर करदाताओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का राजस्व समिति प्रभारी श्री रजत मेहता, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर द्वारा निरीक्षण किया।