होली पर्व पर शहर में होगा अतिरिक्त जल प्रदाय – महापौर

उज्जैन : शुक्रवार को होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जल कार्य समिति के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देश अनुसार होली पर शहर में अतिरिक्त जल प्रदाय किया जाएगा जिसके क्रम में उत्तर क्षेत्र में दोपहर 1:00 बजे एवं दक्षिण क्षेत्र में दोपहर 2:00 बजे जल प्रदाय होगा*

*महापौर द्वारा शहर वासियों को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी गई*

रंगों के पावन त्यौहार होली पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम परिवार की ओर से समस्त शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी गई साथ ही अपील की गई की सभी शहरवासी होली के इस त्यौहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए साथ ही हर्बल गुलाल का उपयोग करते हुए सूखी होली खेले!