सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

उज्जैन, आगामी त्यौहार रंगपंचमी को मद्देनजर शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 18-03-25 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण,समस्त थाना प्रभारीगण थाने के बल के साथ एवं विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे। समस्त बल को अलग – अलग थाना क्षेत्र के ब्रीफिंग प्वाइंट पर एकत्रित किया गया तथा समस्त बल को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं ब्रीफ किया गया ।
ब्रीफिंग पश्चात शासकीय वाहनों का बड़ा काफिला फ्लैग मार्च के रूप में थाना महाकाल क्षेत्र के नीलकंठ द्वार से शुरु होकर नसीब होटल की गली बेगम बाग, मकबरे के सामने, मकबरे के पिच, नूरानी मस्जिद के सामने, पक्की बेगम बाग कालोनी, समुदायिक हॉल के सामने, होटल अंगारा के सामने हरि फाटक, अली पब्लिक स्कूल के सामने, स्टील कारखाने बेगमपुरा, जामा साकेत मस्जिद के सामने, भारतीय चिकन , अंसारी जमात खाना, कारवां की मस्जिद, खंडार मोहल्ला, खैरियत यान मस्जिद, अब्बू सब्बू होटल, नागौरी मोहल्ला, कांच मंदिर के सामने होते हुए घी मंडी व मदार गेट पर समापन हुआ।
आगामी त्यौहार के दौरान आमजन की सुरक्षा हेतु यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एवम् धार्मिक स्थल पर सुरक्षा हेतु चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है। प्रत्येक संवेदनशील इलाको में थाना प्रभारीगण द्वारा मोहल्ला मीटिंग, शांति समिति मीटिंग भी ली जा रही है। एवम् रात्रि गश्त/डे पेट्रोलिंग कर गुंडे/ बदमाश/ जिलाबदर/ हिस्ट्रीशीटर आदि को चैक किया जा रहा है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्यवाही जारी है।
थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रंगपंचमी त्योहार को निर्विघ्न रूप से मानने हेतु समझाइश दी गई तथा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से 24×7 घंटे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।

🙏🏻 *उज्जैन पुलिस की अपील*🙏🏻
*उज्जैन पुलिस द्वारा आम जनता से अपील है कि शहरवासियो की सुरक्षा के लिये उज्जैन पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी*।