उज्जैन, संस्कार भारती उज्जैन महानगर द्वारा कमल सरोवर पर सुबह 6 बजे सूर्य देवता को अर्घ्य दे कर नूतन वर्ष का स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्रीमती अर्चना आपटे तिवारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम मे संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती माया बधेका,महामंत्री दुर्गाशंकर सुर्यवंशी,प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग,संजय शर्मा,माधव तिवारी,दुर्गेश बाली,दिलीप फडके इत्यादी उपस्थित थे।उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने दी।