करेली,नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा वैश्य दिवस के रूप में स्थानीय खेरापति माता मन्दिरजी में नवसंवत्सर मनाया गया जो हमारे हिन्दू सनातन धर्म के अनुसार हमारा विक्रम संवत बदलता है ओर हम नया साल मनाते है।
नवसंवत्सर कार्यक्रम में मातारानी की दीप आरती के मातारानी की भक्ति भाव से भजन गाये गए एवम सभी ने एक दूसरे को नए साल ,संवत की बधाई दी एवम प्रसादी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की मातृशक्ति की उपस्थिति रही।