उज्जैन, शुक्रवार को नगर निगम जोन क्रमांक 02 द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के क्रम में यादव नगर एवं वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक श्री आनंद परमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा की गई
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त जोन के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत का तत्काल निराकरण किया जाए कोई भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत को अनावश्यक लंबित ना रखें साथ ही जहां पर भी शिकायत के क्रम में अवैध अतिक्रमण की समस्याएं आती है उन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।