विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत क्षीर सागर कुंड की सफाई करते हुए अभियान में सहभागिता की गई

उज्जैन, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल गंगा संवर्धन अभियान का योजनाबद्ध कार्यान्वयन किया जाना है, अभियान का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित करना है जिसके क्रम में शनिवार को उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा अभियान अंतर्गत उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास की उपस्थिति में सप्तसागरों में से एक प्रमुख सागर क्षीरसागर कुंड पर अभियान अंतर्गत सहभागिता करते हुए कुंड की सफाई की गई*
*जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत समाज की भागीदारी और विभिन्न सहभागी विभागों की समेकित पहल से मुख्यतः नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई जीर्णोधार/मरम्मत किए जाने हैं इस अभियान में समाज की सहभागिता के लिए जन जागरूकता के लिए नगर निगम द्वारा नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और कार्य किए जाएंगे यह अभियान समाज और सरकार की साझेदारी से जल संरक्षण व संवर्धन का जन आंदोलन बन सकेगा*
*निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर के उद्यानों को चिन्हित कर हरित विकास करना, गर्मियों में पेयजल सुविधा हेतु सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करना, नदियों में मिलने वाले नालों के शोधन की कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन करना, घरों और सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग किया जा रहे पानी के अपव्यय को रोकने के लिए आवश्यक उपाय जैसे नालों के लीकेज को सुधारना, टूटे हुए नलों को बदलना, पाइपलाइन के लीकेज को सुधारना इत्यादि कार्य किए जाएंगे*
*इस दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री, श्री शिवम दुबे, श्री जगदीश मालवीय, जोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, मंडल अध्यक्ष श्री मुक्तक गोस्वामी, श्री विजय चौहान उपस्थित रहे!