उज्जैन, उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधो की रोकथाम व आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 64(2)(m),137(2),87बीएनएस, 51, 6 पाक्सो एक्ट मे आरोपी दीपक पिता जादुसिंह परिहार उम्र 21 साल निवासी ग्राम पीरझलार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* –
दिनांक 29.03.2025 को फरियादिया द्वारा थाना बडनगर पर रिपोर्ट की गई थी कि आरोपी द्वारा पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर कई बार अनैतिक कार्य किया जिस सूचना पर से थाना बडनगर पर अपराध क्रमांक 223/25 धारा 64(2) (m), 137(2),87 बीएनएस, 51,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 01.04.2025 को आरोपी दीपक पिता जादुसिंह परिहार उम्र-21 साल निवासी ग्राम पीरझलार को विधिवत् गिरफ्तार किया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया। आरोपी दीपक की 15 अप्रैल को शादी होने वाली थी आरोपी करीब 04 साल से युवती को शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य कर रहा था।
*सराहनीय भूमिका* –
निरी. अशोक कुमार पाटीदार, उनि. चाँदनी पाटीदार, प्रआर. राहुल सिंह राठौर, प्रआर. हेमराज खरे, आर. संदीप बामनिया, सै. भुपेन्द्र बैरागी, सै. अमरसिंह, की सराहनीय भूमिका रही है।