उज्जैनः रविवार को रामनवमी के अवसर पर श्री कोटिलिंगेश्वर महादेव मंदिर ध्वज चल समारोह अंतर्गत अब्दालपुरा द्वारा निकाली गई
परंपरागत गैर में सम्मिलित राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ जी महाराज, महंत श्री रामदास जी महाराज, समिति संयोजक श्री नंदलाल यादव जी, अध्यक्ष श्री नारायण यादव जी, सचिव श्री जगदीश पांचाल, पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे का स्वागत निगम मंच से महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा पुष्पमाला एवं दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया।