उज्जैन, इंडियन तुलसी ब्यूटी एसोसिएशन प्रा. लि. एवं श्री श्याम इवेंट प्रस्तुत करते हैं- “एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर, नारी शक्ति को बढ़ावा”
उज्जैन में पहली बार, सेलिब्रिटी एवं ब्यूटी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 अप्रैल 2025 को होटल शिव पैलेस, इंदौर रोड, उज्जैन में संपन्न होगा।इस भव्य आयोजन में उज्जैन की प्रतिष्ठित एवं होनहार महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, “बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड के माध्यम से महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा जाएगा।
इवेंट की खास विशेषताएं:
One Day सेमिनार एवं लाइव शो
हेयर, स्किन, मेकअप की तीन फ्री क्लास प्रतिवर्ष
बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट पूनम झावर (फ़िल्म ओह माय गॉड और कजरे किधर फेम)
Live show रोहित देवड़ा हेयर कट) इंटरनेशनल आर्टिस्ट एंड अवार्ड विनर
live show ऊषा टंडन (स्किन)
live show -कुणाल व्यास (मेकअप)
विशेष अतिथि – मनोज कुमार साहू (भेरूगढ़ सेंट्रल जेल अधीक्षक)
शो आयोजकः
प्रिंस पंवार (बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट एवं इवेंट आयोजक)
वंदना शर्मा (आईटीबीए वाइस प्रेसिडेंट, उज्जैन)
कल्पना कोल्टे (सेलिब्रिटी इवेंट आयोजक)
शैलीशर्मा (बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट)
प्रियंका गुप्ता (इवेंट आयोजक, इंदौर)
आयोजन के संपर्क सूत्रः
कल्पना कोल्टे – 79740 73800
वंदना शर्मा – 88395 65007
प्रिंस पंवार – 62647 28935
नारी सम्मान का यह अनूठा अवसर न केवल महिलाओं को प्रेरित करेगा, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सभी महिलाओं को आमंत्रण। आइए और इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनें।