उज्जैन, विक्रम यूनिवर्सिटी के पास स्थित विक्रम सरोवर के सौंदर्य करण हेतु नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा लगभग 3 करोड़ की राशि से सरोवर एवं आसपास के क्षेत्र का सौंदर्य करण कार्य किया जा रहा है, उक्त प्रचलित कार्यों का निरीक्षण शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री साहिल मैदावाला एवं संबंधित ठेकेदार के साथ करते हुए किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया*
*निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री साहिल मैदावाला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विक्रम सरोवर पर निगम द्वारा लगभग 3 करोड़ की राशि से सौंदर्य करण का कार्य किया जाएगा जिसमें पाथवे निर्माण, मिट्टी की रोकथाम के लिए पोचिंग (टो वाल) कार्य, पैदल घूमने के लिए फुटपाथ का निर्माण, गज़ीबो निर्माण, लोटस पॉन्ड, फाउंटेन के साथ ही सरोवर के आसपास सघन वृक्षों को बचाने के लिए नगर निगम द्वारा फुटपाथ को जोड़ने के लिए ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिससे सघन वृक्षों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा इस प्रकार का नवाचार निगम द्वारा किया जा रहा है इसी के साथ सरोवर में सीवर का पानी ना मिले इसके लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण किया जाएगा जिससे सरोवर में साफ एवं शुद्ध पानी की उपलब्धता रहेगी महापौर द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि मुख्य कार्य बारिश से पूर्व किया जाए जिसमें ब्रिज एवं बाउंड्री वाल का निर्माण पहले करें साथ ही जो काम किया जा रहा है वह अच्छे से गुणवत्ता पूर्वक एवं जो समय सीमा निर्धारित की गई है उसी अनुरूप हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए!