उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख के निर्देशन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत घटित हत्या की गंभीर वारदात का महज 5 घंटे में खुलासा कर दो अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया।
*🔹घटना का विवरण:*-
आज दिनांक 10/07/25 को प्रातः थाना महाकाल पर सूचना प्राप्त हुई कि कालीदास उद्यान, कार्तिक मेला ग्राउंड के सामने स्थित गार्डन में एक युवक का शव पड़ा है, जिसकी सिर कुचलकर हत्या की गई है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु थाना महाकाल पर एक विशेष दल का गठन किया गया। गठित दल में थाना महाकाल पुलिस व क्राइम टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनों अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें अभिरक्षा में लिया।
*🔹पुलिस कार्यवाही:*-
पुलिस द्वारा सबसे पहले शव की पहचान कराई गई, जो राजा पिता चिमनलाल सिमरैया, उम्र 45 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी, जूना सोमवारिया, उज्जैन के रूप में हुई। जाँच में ज्ञात हुआ कि मृतक राजा, दिनांक 09/07/25 की शाम अपने मित्र अमन एवं अजीमुद्दीन के साथ था । बाद तीनों कालीदास उद्यान पहुँचे। वहाँ अमन द्वारा राजा से पैसे उधार मांगे गए, जिसे राजा ने देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान अमन ने अजीमुद्दीन के साथ मिलकर पहले राजा के सिर पर गमला मारा, फिर एक बड़ा पत्थर उठाकर सिर पर प्रहार किया, जिससे राजा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर सक्रिय कर सूचना संकलित की तथा अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दोनों आरोपियों को अभिरक्षा मे लिया गया है। उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
*🔹आरोपीगण –*
*01 अमन पिता अल्ताफ हुसैन, उम्र 25 वर्ष निवासी जूना सोमवारिया उज्जैन*
*02 अजीमुद्दीन पिता अब्दुल अजीज, उम्र 19 वर्ष निवासी जानसापुरा उज्जैन*
*🔹सराहनीय भूमिका -*
थाना महाकाल टीम-निरी गगन बादल, उप निरी विकास देवडा, उप निरी जितेन्द्र झाला, उप निरी हेमंत जादोन, उप निरी पुरुषोतम गोतम, सउनि चंद्रभान सिंह, प्रआर मनीष यादव, प्र.आर सुनिल पाटीदार, प्र.आर शेलेष योगी, प्र.आर राजपाल, आर गोपाल, आर पंकज पाटीदार
*▪️क्राइम टीम-*
निरी अनील शुक्ला, उनि प्रतीक यादव , प्र.आर कुलदीप, आर मनीष यादव, आर श्याम, आर अनील, आर उदीत!