सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभ‍िन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में न‍िराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकार‍ियों को दिए गए।

जयसिंहपुरा निवासी श्रीमती द्रोपदी बाई ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन का निर्माण कराया जा चुका है । जिसकी 2 किश्तें उन्हें प्राप्त भी हो चुकी है। किंतु निर्माण के 1 वर्ष के पश्चात भी उन्हें तीसरी व अंतिम किश्त प्राप्त नहीं हो पाई है । इसपर आयुक्त नगर पालिक निगम प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

झारडा तहसील के ग्राम मकलाखेडा निवासी तुफान सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी पैतृक संपत्ति पर उनका व उनके भाईयों का मकान बना हुआ है । किंतु उनके भाईयों द्वारा उनके मकान का सामान बाहर निकालकर मकान पर अवैध कब्जा कर लिया गया है । इस पर तहसीलदार झारडा को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

महाशक्ति नगर के श्री पूनम चंद्रपाल व अन्य निवासियों ने आवेदन दिया कि उनकी गली में एक व्यक्ति के द्वारा रोड पर 3 फीट आगे निकलकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे रहवासियों को गली से निकलने में परेशानी का सामना करना पड रहा है । इस पर नगर निगम के ज़ोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

तराना तहसील के ग्राम बघेरा निवासी श्री गोवर्धन लाल ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र व बहु के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, तथा उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है । उन्हें मानसिक रुप से भी प्रताडि़त किया जा रहा है । इस पर एसडीएम तराना को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

पिपलीनाका निवासी श्री जगदीश नाथ ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा एक व्यक्ति से मकान क्रय किया गया किंतु निर्धारित समय बीत जाने के उपरांत भी उनका नामांतरण नहीं हो पाया है । जिस पर नगर निगम आयुक्त को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

इसी प्रकार अन्य अधिकारीयों के द्वारा भी अन्य आवेदनों पर जनसुनवाई की गई ।