उज्जैन,पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय (नार्कोटिक्स विभाग) के मार्गदर्शन में, दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ उज्जैन जिले में प्रभावी ढंग से किया गया।
इस क्रम में आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को जिला उज्जैन के विभिन्न अनुभागों में अभियान की गतिविधियां निम्नानुसार संपन्न हुईं:
*🔹 नागदा अनुभाग में भव्य उद्घाटन कार्यक्रम:*
सीएसपी नागदा के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर, श्रीराम कॉलोनी नागदा में अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश एवं विशेष पोस्टर का विमोचन भी किया गया। लगभग 400 स्कूली छात्रों ने नशामुक्ति रैली में भाग लेकर जन-जागरूकता का संदेश दिया।
सभी उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं युवाओं को इस सामाजिक बुराई से दूर रहने हेतु प्रेरित किया।
*🔹 खाचरौद अनुभाग में जन-जागरूकता रैली एवं पत्रकार वार्ता:*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं एसडीओपी खाचरौद के मार्गदर्शन में कस्बा भाटपचलाना में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्रों व शिक्षकों के साथ मिलकर नशा मुक्ति रैली आयोजित की गई।
रैली के माध्यम से आम नागरिकों को नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही पत्रकार बंधुओं को अभियान के प्रतिदिन के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।