‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी ईस्ट) द्वारा पुलिस लाइन में समस्त पुलिस बल को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई”

उज्जैन,उज्जैन पुलिस द्वारा संचालित ‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन उज्जैन में एक विशेष जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी ईस्ट) नितेश भार्गव द्वारा स्वयं उपस्थित होकर पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया गया। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि—

“पुलिस बल केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य नहीं करता, बल्कि समाज में नैतिक आदर्श भी प्रस्तुत करता है। यदि पुलिसकर्मी स्वयं नशे से दूर रहेंगे, तो जनता में भी इसकी सकारात्मक प्रेरणा जाएगी।”
कार्यक्रम के दौरान श्रीमान नितेश भार्गव जी ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों को यह सामूहिक शपथ दिलाई कि—

• वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे।
• अपने परिवार, मित्र व समाज को भी नशे के विरुद्ध जागरूक करेंगे।
• नशे के कारण होने वाले अपराधों व सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सख्ती से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर थाना प्रभारीगण, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस विभाग के भीतर से ही जागरूकता की शुरुआत करते हुए समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाना है।

*उज्जैन पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस सभी नागरिकों से निवेदन करती है कि नशे को अपने जीवन से दूर रखें। यदि किसी भी प्रकार की नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

नशा छोड़ें, जीवन अपनाएं —
“नशे से दूरी है ज़रूरी!”