उज्जैन,प्रदेश स्तर पर नशा मुक्ति अभियान को नई दिशा देने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2025, शनिवार को एक विशेष जनजागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन को “नशे से दूरी है ज़रूरी – दौड़ें स्वस्थ उज्जैन के लिए” शीर्षक दिया गया था, जो उज्जैन को नशामुक्त और जागरूक समाज के रूप में आगे बढ़ाने की एक सशक्त पहल रही।
*🔹 कार्यक्रम विवरण:*
तिथि: 19 जुलाई 2025, शनिवार
समय: प्रातः 8:00 बजे (रिपोर्टिंग: 7:45 बजे)
स्थान: पुलिस कंट्रोल रूम, उज्जैन
मार्ग: पुलिस कंट्रोल रूम → टॉवर चौक → तीन बत्ती → पुनः पुलिस कंट्रोल रूम
समापन: पुलिस कंट्रोल रूम पर ही समापन समारोह के साथ
*🔹 उद्घाटन एवं उपस्थिति:*
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से हुआ, जहाँ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर नगर और जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विशेष उपस्थिति में निम्नलिखित
*अतिथिगण शामिल रहे:*
• श्री बाल योगी उमेशनाथ जी,राज्य सभा सदस्य
• श्री अनिल जैन ‘कलुहेड़ा’ जी, विधायक, उज्जैन उत्तर
• दीदी श्रीमती कलावती यादव जी, सभाध्यक्ष, नगर निगम उज्जैन
• श्री संजय अग्रवाल,नगर अध्यक्ष
• श्री संजय गुप्ता जी, पुलिस आयुक्त, उज्जैन संभाग
• श्री नवीन भसीन जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), उज्जैन रेंज
• श्री प्रदीप शर्मा जी, पुलिस अधीक्षक उज्जैन
• श्री मयूर खण्डेलवाल जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इन अतिथियों ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति के लिए आत्म-प्रेरणा, सामूहिक प्रयास और युवा जागरूकता को सबसे अहम बताया।
*🔹 जनसहभागिता:*
इस मैराथन में उज्जैन शहर के स्कूलों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों, स्काउट्स, NCC, NSS, युवा समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भागीदारी करते हुए उज्जैन को नशा मुक्त एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज के रूप में आगे ले जाने का संदेश दिया।
कई प्रतिभागियों के हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ थीं –
🔸 “Say No to Drugs”
🔸 “उज्जैन कहे – नशे को ना, जीवन को हां”
🔸 “सेहत वाली दौड़ – नशे से मुक्ति की ओर”
*🔹 अन्य व्यवस्थाएं व समापन:*
पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, पेयजल, मार्ग नियंत्रण, वालंटियर सहायता आदि की सुसंगठित व्यवस्था की गई।
मैराथन के समापन पर प्रशस्ति-पत्र वितरित किए गए, और उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एक साथ “नशा मुक्ति शपथ” दिलवाई गई।
इस आयोजन को स्थानीय नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
“नशे से दूरी है ज़रूरी – दौड़ें स्वस्थ उज्जैन के लिए” मैराथन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उज्जैन के नागरिकों द्वारा नशा मुक्त उज्जैन की दिशा में लिया गया एक सामूहिक संकल्प था।
उज्जैन पुलिस सभी सहभागी नागरिकों, युवाओं, संगठनों और गणमान्य अतिथियों को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करती है और समाज से आह्वान करती है कि नशे के विरुद्ध यह यात्रा आज से नहीं, रोज़ से शुरू करें।