“नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस द्वारा टॉवर चौक पर मानव शृंखला का आयोजन — जनभागीदारी से नशामुक्त समाज की ओर सार्थक पहल

उज्जैन, नशीले पदार्थों के सेवन से युवाओं को दूर रखने, समाज में जागरूकता उत्पन्न करने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2025 को टॉवर चौक पर भव्य मानव शृंखला का आयोजन किया गया। यह आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल एवं आरआई रंजीत सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने “नशे से मुक्ति” के संकल्प के साथ एकजुट होकर इस सामाजिक पहल को समर्थन दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्ति शपथ के साथ हुई, जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयूर खंडेलवाल ने स्वयं सभी उपस्थितजनों को दिलाई।
कार्यक्रम के आयोजन एवं व्यवस्थापन में आरआई रंजीत सिंह की प्रमुख भूमिका रही, जिनके संयोजन में पुलिसकर्मियों ने न केवल आयोजन स्थल पर अनुशासन बनाए रखा, बल्कि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। टॉवर चौक पर बनी यह मानव शृंखला ‘एकता, संकल्प और सामाजिक चेतना’ का सशक्त प्रतीक बनी।

प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से जुड़े स्लोगन वाली तख्तियाँ लेकर एक स्वर में “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ समाज – सुरक्षित उज्जैन”, जैसे संदेश दिए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति संबंधित पंपलेट एवं जानकारी भी वितरित की गई।

पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यह आयोजन शांतिपूर्ण, सशक्त और अनुशासित रहा, जिसने न केवल युवाओं में चेतना जगाई बल्कि पूरे समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुँचाया।

🔹 “नशे से दूरी है ज़रूरी” केवल एक नारा नहीं, बल्कि उज्जैन पुलिस की सतत सामाजिक प्रतिबद्धता है — जिसका उद्देश्य हर नागरिक को एक स्वस्थ, सुरक्षित और जिम्मेदार जीवन की ओर प्रेरित करना है।