उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार शहर के कस्तूरी भवन देवास रोड निवासी स्वर्गीय श्री नरेंद्र कुमार गंगवाल द्वारा देहदान करने पर मंगलवार को उनकी मृत्यु उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । स्व. श्री गंगवाल ने 3 माह पूर्व देहदान व नेत्रदान का संकल्प लिया था। जिसके अंतर्गत उनके परिवार के द्वारा उक्त देह को जरूरतमंदो के उपयोग के लिए संस्था को सौंपा गया। अब उनके अंगों के माध्यम से नेत्रहीन को दृष्टि प्रदान की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि श्री गंगवाल अपने संपूर्ण जीवन में समाज सेवा,शिक्षा सुधार के क्षेत्र में सदैव कार्यरत रहे।
उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा देहदान करने वाले व्यक्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान देहदान करने वाले व्यक्ति के परिवार को सम्मानित भी किया जाएगा।