उज्जैन,दिनांक 14 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकलने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियो को लेकर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, जिलाधीश श्री रोशन कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में सिंहस्थ मेला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शहीद पार्क से तिरंगा यात्रा का आरंभ किया जाएगा जो कि टावर चौराहा, चामुंडा माता, मालीपुरा होते हुए फव्वारा चौक पर संपन्न होगी।
बैठक में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,प्रबुद्धजन ने सहभागिता कर तिरंगा यात्रा की तैयारी पर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री राजेंद्र भारती, श्री ऋषि वर्मा, श्री इकबाल सिंह गांधी , श्री रूप पमनानी, श्री राकेश पंड्या, अपर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा मौजूद रहे।