उज्जैन, सोमवार को बाबा महाकाल की पांचवी सवारी बाबा महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होते हुए नगर भ्रमण के लिए निकली, सवारी की थीम में इस पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को सम्मिलित करते हुए सवारी मार्ग तिरंगे पट्टे लगाए गए, जहां बाबा महाकाल की सवारी के निकले के पूर्व एवं पश्चात नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा सवारी मार्ग की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया ल।
निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम द्वारा विशेष रूप से हर घर तिरंगा अभियान की ब्रांडिंग करते हुए बाबा महाकाल की सवारी मार्ग पर तिरंगे पट्टे लगाए गए।
बाबा महाकाल की सवारी प्रारंभ होने से पूर्व नगर निगम द्वारा पानी के टैंकर के माध्यम से संपूर्ण सवारी मार्ग पर धुलवाई का कार्य किया गया तत्पश्चात विभिन्न मंचों के माध्यम से बाबा की सवारी पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया जाता है जिसे नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा सवारी निकलने के पश्चात तत्काल फूलों को हटाते हुए मार्ग को पुनः साफ एवं स्वच्छ किया गया*
इसी के साथ हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा रामघाट, गोपाल मंदिर इत्यादि मार्गो पर तिरंगा अभियान को लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी किया गया!