हृदय विदारक घटना, दो मासूम बच्चियों की हत्या, आरोपीया माँ को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 15अगस्त2025 को थाना महिदपुर अंतर्गत ग्राम तुलसापर में एक अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक घटना सामने आई। ग्राम निवासी पूजा गोंड उम्र 28 वर्ष द्वारा अपने ही घर में अपनी दो मासूम पुत्रियों की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना प्रातः लगभग 11:30 बजे की है।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग प्रारंभ की गई।

*🔹पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई :*-

▪️सूचना प्राप्त होते ही एफ.एस.एल. टीम एवं डॉग स्क्वाड को घटनास्थल बुलाकर वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्यों का संकलन कराया गया।

▪️ग्रामीण क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई तथा आमजन को शांति एवं धैर्य बनाए रखने हेतु समझाइश दी गई।

▪️आरोपी महिला पूजा गोंड को मौके से ही गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

▪️मृत बच्चियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा घटना के प्रत्येक पहलू की गहन विवेचना की जा रही है।

*🔹उज्जैन पुलिस की अपील :*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की पारिवारिक, सामाजिक या व्यक्तिगत समस्या होने पर उसे छिपाने या दबाने के बजाय तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दें। आपकी दी हुई छोटी सी सूचना किसी बड़ी अनहोनी को टालने में सहायक हो सकती है।