उज्जैन, दिनांक 14.08.2025 को थाना बड़नगर में मर्ग क्रमांक 58/2025 धारा 194 बीएनएसएस की जाँच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 08.08.2025 को शाम लगभग 04:00 से 05:00 बजे के बीच आरोपी *जीवन सिंह राजपूत, निलेश माली और शाहनवाज उर्फ सादेन* शराब के नशे में उज्जैन रोड से राजा की टापरी की ओर आ रहे थे।
इस दौरान तीनों आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे, जिस पर मृतक राजा ने उन्हें टोका। मृतक द्वारा गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने राजा के साथ झगड़ा किया। आरोपी निलेश माली और सादेन ने राजा को पकड़ लिया तथा आरोपी जीवन सिंह ने पास में पड़ी लकड़ी की बल्ली का टुकड़ा उठाकर राजा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मर्ग जाँच के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 546/2025 धारा 103, 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई :*
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बड़नगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
*🔹गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –*
1. जीवन सिंह पिता स्व. निर्भय सिंह, उम्र 19 वर्ष, जाति राजपूत, निवासी शक्कर मील, बड़नगर (पेशा: ड्राइवर)
2. निलेश पिता स्व. लालचंद, उम्र 32 वर्ष, जाति माली, निवासी महात्मा गांधी नगर, चर्च मार्ग, हिरापुरा, जयपुर (राजस्थान) (पेशा: ड्राइवर)
3. शाह नवाज उर्फ सादेन पिता स्व. साहिद खान, उम्र 20 वर्ष, जाति मुस्लिम, निवासी गुलाबपुरा, बड़नगर (पेशा: पेंटर)
▪️गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है।
*🔹सराहनीय भूमिका :*-
उक्त सराहनीय कार्रवाई में थाना बड़नगर पुलिस टीम – निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार ,उपनिरीक्षक हेमंत कटारे ,प्रधान आरक्षक राहुल सिंह राठौर, ,हेमराज खरे ,आरक्षक महेश मौर्य, नितेश रायकवार, नारायण सरा ,सै. आरक्षक गोरवधन डाबी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*👉 इस प्रकार बड़नगर पुलिस द्वारा गंभीर अपराध में संलिप्त आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत करने का कार्य पुलिस की सतर्कता, तत्परता एवं अपराध नियंत्रण हेतु की जा रही सख्त कार्यवाही का द्योतक है।