उज्जैन,शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य स्रोत गंभीर बांध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के निर्देश पर जल निगम द्वारा गंभीर डेम पर बने इंटकवेल से नर्मदा का पानी शुक्रवार से छोड़ना प्रारंभ किया गया है जिससे गंभीर डेम में पानी की आवक आना प्रारंभ हो गई है जिससे शहर में जल संकट की स्थिति निर्मित नहीं होगी। शहरवासियों को पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार से भ्रमित होने की आवश्यकता भी नहीं है।
शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जल कार्य समिति के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई के साथ गंभीर डेम पहुंचकर जल निगम के इंटकवेल का अवलोकन किया गया जहां नर्मदा का पानी गंभीर में छोड़ा जा रहा था महापौर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि आपके द्वारा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था की चिंता लेते हुए नर्मदा का पानी गंभीर में छोड़ा है इसके लिए समस्त शहरवासियों द्वारा आपका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।