पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान ने किया एनएफएल क्यू प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन

उज्जैन,पंडित जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की टीम ने इंदौर में आयोजित NFLQ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोहोर्ट में प्रथम स्थान और सेंट्रल रीजन में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही टीम ने 20,000 रुपये का पुरस्कार राशि भी जीता।
पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि उज्जैन टीम के सदस्य आदित्य पाठक और रोहित भट्ट ने अपनी मेहनत और कौशल के बल पर प्रतियोगिता में बेहतर अंक प्राप्त किए और अब NISM कैंपस, नवी मुंबई में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर गई है।

टीम के मेंटर और निदेशक डॉ. धर्मेंद्र मेहता, प्रो डा अर्पण भारद्वाज कुलगुरु विक्रम विवि, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रबंध संकाय अध्यक्ष प्रो डा कामरान सुल्तान, प्रो डा दीपक गुप्ता अध्यक्ष प्रबंध अध्ययन मंडल, प्रो डा शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विवि ने छात्रों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा प्रो डा धर्मेंद्र मेहता निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसायप्रबंध संस्थान को बधाई देते हुए बताया कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और संस्थान की उच्चस्तरीय शिक्षा का परिणाम है। कड़ी प्रतियोगिता में टीम का यह प्रदर्शन संस्थान की उत्कृष्ट अकादमिक नेतृत्व और प्रशिक्षण क्षमताओं को दर्शाता है और भविष्य में और अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की उम्मीद जगाता है।पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि उज्जैन ने इस प्रतिष्ठित स्पर्धामें शानदार अकादमिक प्रदर्शन करते हुए ₹20000/₹द्वितीय रनर्स अप स्थान अर्जित किया । उल्लेखनीय है 2025- 26 शैक्षणिक सत्र
पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि उज्जैन
में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है एवं 80% से अधिक सीट्स फुल होकर *डीटीई मेरिट लिस्ट स्टेट टॉपर बने विद्यार्थी यश दवे* द्वारा भी इस वर्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि उज्जैन में ही प्रवेश लिया है!