थाना माकड़ोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (एमडी पावडर) रखने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उज्जैन श्री मयूर खंडेलवाल एवं एसडीओपी तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना माकड़ोन पुलिस को आज दिनांक 20.08.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुणाखेड़ी-सुवास आम रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ (एमडी पावडर) बेचने की फिराक में आने वाला है।
मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकड़ौन द्वारा विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी गोपाल सिंह परमार पिता मान सिंह परमार, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम डेलवाड़ी थाना झाड़ा जिला उज्जैन को पकड़ा बाद आरोपी नागु सिंह पिता लाल सिंह चौहान उम्र 30 साल निवासी ग्राम आसन्दिया थाना बडोद जिला आगर मालवा को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना माकड़ौन पर अपराध क्रमांक 328/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
*◼️ जप्त सामग्री:-*
35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी पावडर (कीमत लगभग ₹3,50,000/-),
काला बैग,
होंडा एसपी 125 मोटर सायकल (क्रमांक MP13ZQ8717, कीमत लगभग ₹1,00,000/-)
नगदी ₹200/- बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ को सीलबंद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना माकड़ोन पर अपराध क्रमांक 328/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*👉 उज्जैन पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से अपील है कि नशे के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।*