उज्जैन, तीन पिढियो से कर रहे हैं सेवा लेकिन पहली बार मिला सम्मान यह कहना है त्रिलोक ठाकुर का जो बना रहे हैं तीन पिढियो से मिट्टी के श्री गणेश लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव महाआयोजन समिति उज्जैन के सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया की संस्था द्वारा प्रतिदिन लोकमान्य तिलक गणेशोत्सव महाआयोजन समिति के संयोजक एवं विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा के आव्हान पर चलाएं जा रहे अभियान में आज सरस्वती शिशु मंदिर मारुति गंज, माध्मिक विद्यालय पानदरीबा माध्यमिक विद्यालय पिपली नाका माध्यमिक विद्यालय बुधवारिया पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 1875 बालक बालिका ने अपने हाथों से मिट्टी के श्री गणेश जी की प्रतिमा बनाई और पुजन हेतु अपने घर ले गए ।
परम्परा के निर्वहन हेतु आज बुथ अध्यक्ष अर्पण नृसिंह इनानी के जन्मदिवस पर मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर संकल्प करवाया गया । इस अवसर पर पार्षद प्रकाश शर्मा, विजय अग्रवाल, कमल कोठारी, नंदकिशोर बैरागी, संजय राव, धर्मेंद्र परिहार, दीपक वैषणव् गुरुप्रसाद, विशाल पनेरिया, आशीष जाधव
महामंत्री गोपाल खटके, अरविंद उपाध्याय, सोनाली जोशी, अमरिश शुक्ला, रूपेश परमार, अजय जोशी, अशोक माली, मंजू कसेरा, पुर्णिमा भट्ट, ज्योति व्यास, पुनम दुबे, नरेन्द्र राठोर, मदन यादव, शुभम डब्बेवाला, उत्तम दुबे आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
इसी के साथ शहर मे एक साथ 300 पंडालो मे एक जैसे मिट्टी से निर्मित गणेश जी के सार्वजनिक पांडाल में बैठाने हेतु प्रतिमाओ के पंजीयन प्रक्रिया कर कीट वितरण की गई वितरण मे नगर के जिला प्रशासन मंडी समिति, उज्जैन प्रेस, नगर निगम सहित नगर के अनेकों समाज और सार्वजनिक संस्थान के पदाधिकारियों के साथ ही सुभाष डोडीया, विनोदिनी पाटिदार, विकास राठौर, रिषि वर्मा, अशोक केथवास, राखी कड़ेल, आंनद जैन, जितेंद्र भाटी, बबीता घनश्याम गौड़ , अशोक देवड़ा, गजेन्द्र सकलेचा, राजेश शर्मा, राजेश सेठी, विक्रम ठाकुर, रितेश जटिया, रजत मेहता, दिलीप गागुली, मोहित तिवारी, शानु मेहता, अभिमन्यु यादव, विनोद चौरसिया, कैलाश चौरसिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।