उज्जैन,केंद्र सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ की है, जिसका उद्देश्य देश के घरों को सौर उर्जा के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान करना है। योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाऐंगे, जिससे हर महिने प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देय सब्सिडी-1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाने पर 30 हजार रुपए ,2 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाने पर 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट अथवा उससे अधिक क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाने पर रु 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
आवेदन पी एम सूर्यघर एप पर या https://www.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है।
योजना के लाभ
योजना के अंतर्गत घर पर स्थापित सोलर रूफ टॉप पैनल स्वयं बिजली का उत्पादन करेगा , उत्पादित बिजली का उपयोग घर में किया जा सकता है जिससे मासिक बिजली के बिल में कमी आएगी । उत्पादित बिजली जो कि घर के उपयोग से ज्यादा होगी उसे डिस्कॉम को स्थापित नेट मीटर के माध्यम से एक्सपोर्ट किया जा सकेगा। जिसका क्रेडिट बिजली बिल में मिलेगा। सोलर पैनल लगाकर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के इस महत्वाकांक्षी अभियान में सभी भागीदार हो सकते हैं, साथ ही देश व प्रदेश के कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में भी भागीदार बन सकते हैं। अतः सभी लोगों से अपील है कि योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ ले।