उज्जैन,दिनांक 24.09.2025 को एक नाबालिग फरियादिया अपने परिजनों के साथ थाना माधवनगर उपस्थित हुई तथा मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पहचान लगभग दो वर्ष पूर्व विजय पिता सीताराम सूर्यवंशी निवासी जबरन कॉलोनी, थाना नीलगंगा उज्जैन से हुई थी। प्रारंभिक समय में दोनों के मध्य बातचीत होती रही, किंतु फरियादिया के परिवार की असहमति के चलते उसने आरोपी से दूरी बना ली। फरियादिया के इंकार करने के बावजूद आरोपी विजय लगातार उस पर दबाव डालता रहा एवं धमकी देता रहा कि यदि उसने बातचीत बंद की तो उसकी निजी फोटो को सार्वजनिक कर बदनाम कर देगा। फरियादिया द्वारा आरोपी से सम्पर्क पूरी तरह समाप्त कर देने के पश्चात भी आरोपी लगातार फोन पर परेशान करता रहा।
दिनांक 16.09.2025 को आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से फरियादिया के साथ की एक निजी फोटो सार्वजनिक रूप से पोस्ट कर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का कृत्य किया। घटना की जानकारी परिजनों को देने के उपरांत फरियादिया ने थाना माधवनगर में शिकायत दर्ज कराई।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक राकेश भारती द्वारा प्रकरण की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। सतत प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने आरोपी *विजय पिता सीताराम सूर्यवंशी, निवासी जबरन कॉलोनी, थाना नीलगंगा उज्जैन* को घेराबंदी कर पकड़ा एवं विधिवत गिरफ्तार किया।
वर्तमान में आरोपी से प्रकरण संबंधी विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा उसके विरुद्ध आवश्यक विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।
*🔹 संदेश*
उज्जैन पुलिस महिलाओं एवं नाबालिगों के विरुद्ध घटित अपराधों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाए हुए है। ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को कठोर दंड दिलाना ही पुलिस का उद्देश्य है। समाज में किसी भी व्यक्ति द्वारा महिलाओं को ब्लैकमेल करना, धमकाना अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी मानहानि करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर पुलिस कठोरतम कार्यवाही करेगी।