पोषण अभियान में उदासीनता पर तीन कार्यकर्ताओं एक सहायिका तथा पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर पोषण अभियान संचालन निगरानी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी द्वारा बुधवार को किए गए औचक निरीक्षण में खाचरोद परियोजना 2 के उन्हेल 1 सेक्टर के आंगनबाडियों में अभियान की स्थिति अपेक्षानुसार नहीं पाए जाने पर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव एवं 3 कार्यकर्ताओं व 2 सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। बेडावन के स्वसहायता समूह द्वारा समय पर नाश्ता वितरण नहीं किए जाने पर उसका अनुबंध समाप्त करने के लिए परियोजना अधिकारी को आदेशित किया गया ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र बेडावन के तीनों केंद्रों में अभियान का संचालन अपेक्षानुसार नहीं पाया गया । बेडावन क्र 1में सहायिका श्रीमती ज्योति अटोलिया अनुपस्थित थीं। इसी प्रकार बेड़ावन क्र 3 में कार्यकर्ता श्रीमती वंदना सोनी के कार्यक्षेत्र में निवास नहीं करने पर मानदेय कटौती व उन्हें पद से हटाने के निर्देश मौके पर पर्यवेक्षक को दिए गए।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र आरोलिया देवड़ा में अनाज वितरण नही किए जाने तथा कार्यकर्ता श्रीमती अनीता ठाकुर के कार्यक्षेत्र में निवास नही करने पर श्रीमती ठाकुर को पद से हटाने की कार्यवाही के निर्देश परियोजना अधिकारी श्री श्रीवास्तव को दिए गए।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक सुश्री रेखा कुमारी भी उपस्थित थीं। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सिंह ने सभी परियोजना अधिकाररियों एवं पर्यवेक्षकों के लिए पोषण अभियान में एवं केंद्र संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाहीं के निर्देश दिए हैं तथा पूरक पोषण आहार प्रदायकर्ता, स्व सहायता समूहों को भोजन के साथ साथ, नाश्ता वितरण भी नियमित रूप से करने हेतु आदेशित किया है। यदि किसी भी समूह ने आंगनबाड़ी के कार्य में लापरवाही की तो उसका शाला का अनुबंध भी निरस्त किया जाएगा।