उज्जैन,जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
▪️इसी क्रम में आज दिनांक 25.09.2025 को थाना पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पीटीएस प्रशिक्षण शाला मक्सी रोड पवासा से चोरी हुई एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल एक संदिग्ध युवक हरसोदन फंटा आलू गोदाम के सामने मेन रोड किनारे पर लिए खडा है , जिसे समय रहते पकड़ना संभव है।
🔹मुखबिर सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पंचान एवं हमराह बल को सूचित कर घेराबंदी हेतु रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर देखा तो एक दुबला-पतला युवक संदिग्ध अवस्था में HF Deluxe मोटरसाइकिल लेकर खड़ा मिला। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हिकमत-अमली से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम –
*गजराज पिता समंदर तवर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जकड़ी खुर्द थाना मेहतवाड़ा तहसील आष्टा जिला सीहोर हाल निवासी पवासा मल्टी उज्जैन* बताया।
▪️मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी घबराने लगा एवं बाद में स्वीकार किया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल दिनांक 03.09.2025 को प्रातः 10.00 से 11.00 बजे के बीच पीटीएस मक्सी रोड पवासा क्षेत्र से चोरी की थी।
आरोपी गजराज को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई HF Deluxe मोटरसाइकिल क्र. MP-13-FR-8678 (चेसिस नं. MBLHAW140M9D00825, इंजन नं. HA11ESM9D15595) जप्त की गई।
*🔹आगे की पूछताछ में बड़ी सफलता*-
थाने लाकर की गई सख्त पूछताछ में आरोपी गजराज ने अन्य चोरियों की वारदातें भी कबूल की, जिनमें –
दिनांक 21.02.2025 को मयूर नगर पवासा से पल्सर मोटरसाइकिल (काले रंग की) चोरी करना स्वीकार किया । व दिनांक 17.09.2025 को थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत संजीवनी हॉस्पिटल के सामने से हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी करना भी स्वीकार किया ।
▪️आरोपी की निशानदेही पर उक्त दोनों चोरी की मोटरसाइकिलें श्री सिंथेटिक के जंगली क्षेत्र स्थित पुरानी फैक्ट्री खंडहर से बरामद कर विधिवत जप्त की गईं।
*🔹कुल जप्तशुदा वाहन*
01. HF Deluxe (MP-13-FR-8678)
02. Pulsar (काले रंग की)
03. Hero Passion Pro
*🔹आगे की कार्यवाही*-
आरोपी गजराज से अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपी को विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*🔹सराहनीय कार्य*-
थाना प्रभारी पंवासा उनि गमर सिंह मण्डलोई ,सउनि संतोष राव, प्र.आर. 618 अनिल पाल, प्र.आर. 1286 शेखर हरियाला, आर. 187 अमर , आर.1187 बजेंद्र भारती,
*🔹पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन का संदेश*-
वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिकों से अपील है कि अपने वाहनों को सुरक्षित खड़ा करें एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।