₹5000, के इनामी फरार आरोपी को चिमनगंजमंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, थाना चिमनगंजमंडी, उज्जैन में वर्ष 2025 में दर्ज अपराध क्रमांक 384/2025, धारा 308(5), 115(2), 296, 351(3), 324(4), 3(5) BNS के तहत गंभीर प्रकरण दर्ज हुआ था। इस अपराध में मुख्य आरोपी विजय पिता प्रभुलाल निवासी मंगल नगर, आगर रोड, उज्जैन घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

गंभीर धाराओं से संबंधित अपराध में आरोपी के फरार होने से जांच एवं न्यायिक कार्यवाही प्रभावित हो रही थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा तथा पुलिस की पकड़ से दूर रहने का प्रयास करता रहा।

*🔹इनामी घोषणा :*-

आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आरोपी *विजय पिता प्रभुलाल* पर ₹5000/- का नगद इनाम घोषित किया गया था।

*🔹पुलिस की कार्यवाही :*

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिमनगंजमंडी पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में थाना प्रभारी श्री गजेंद्र पचौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

दिनांक 26.09.2025 को पुलिस को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि इनामी आरोपी विजय पिता प्रभुलाल मंगल नगर क्षेत्र में छिपा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चिमनगंजमंडी पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

*🔹गिरफ्तार आरोपी का विवरण :*-

*विजय पिता प्रभुलाल निवासी – मंगल नगर, आगर रोड, उज्जैन*

*घोषित इनामी राशि – ₹5000/-*

*🔹सराहनीय भूमिका :*-

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया के नेतृत्व में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की सराहनीय भूमिका रही –
उप निरीक्षक जितेंद्र सोलंकी
आरक्षक 1364 देवेंद्र सिंह
आरक्षक अविनाश भारद्वाज
आरक्षक शैलेन्द्र धाकड़

*🔹परिणाम एवं प्रभाव :*-

इस गिरफ्तारी से न केवल गंभीर प्रकरण के एक महत्वपूर्ण फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है, बल्कि इस प्रकार की सतत कार्यवाहियों से अपराधियों में पुलिस के प्रति भय एवं कानून का सम्मान बढ़ा है।
जिला उज्जैन पुलिस द्वारा फरार/इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्यवाही आमजन में सुरक्षा की भावना एवं पुलिस पर विश्वास को और सुदृढ़ करती है।