उज्जैन,स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के तहत शनिवार को उज्जैन नगर निगम एवं उन्हेल नगर परिषद के बीच उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय में एमओयू साइन किया गया इस दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा एवं उन्हेल नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांतिलाल हलकारा उपस्थित रहे!
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी (SSJ) पहल के तहत मेंटर एवं मेंटी शहरों द्वारा आवश्यक गतिविधियां की जाएगी, “स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल का उद्देश्य प्रदेश के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करने वाले (मेंटी) शहरों को सुपर स्वच्छ लीग, जनसंख्या श्रेणियों एवं प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणियों में शामिल (मेंटर) शहरों के अनुभव से लाभान्वित कर स्वच्छता प्रदर्शन में बेहतर सुधार करना है। मेंटर शहरों की बेस्ट प्रेक्टिसेस, स्वच्छता हेतु किए गए उत्कृष्ट प्रयासों, दर्शनीय स्वच्छता (Visible Cleanliness), पीयर लर्निंग और सहयोगात्मक कार्यवाही को संस्थागत रूप देना है*
*मेंटर शहरों की सूची में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर सुपर स्वच्छ लीग, जनसंख्या श्रेणियों एवं प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणियों सम्मानित शहरों को शामिल किया गया हैं जिसमें उज्जैन शहर भी शामिल हैं, वही मेंटी शहरों की सूची में ऐसे शहरों को चिन्हित किया गया, जिनके द्वारा सर्वेक्षण 2024-25 में कमजोर प्रदर्शन रहा है जिसमें उन्हेल नगर परिषद शामिल है!
*यह एक समयबद्ध एवं परिणाममूलक पहल है, जिसका उद्देश्य साफ-सफाई एवं शहरी स्वच्छता हेतु शहरों के बीच आपसी सहयोग को सुदृढ़ करना है। इस संबंध में भारत सरकार से प्राप्त सूची अनुसार प्रदेश में निम्नानुसार मैटर शहरों के साथ मैटी शहरों की जोड़ी तैयार की गई है!
*मेंटर एवं मैटी शहरों के बीच 08 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों के आधार पर 100 दिवसीय कार्ययोजना तैयार कर सहयोग प्रदान करना जिनमें दर्शनीय स्वच्छता, कचरा पृथक्करण और परिवहन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुंच, उपयोगित जल प्रबंधन, मशीनीकृत डीस्लजिंग और सफाई कर्मचारियों हेतु सुविधाएं, स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता, नागरिक प्रतिक्रिया और शिकायतों का समाधान शामिल हैं, सभी मेंटर व मेंटी शहरों को तकनीकी एवं प्रोक्योरमेंट संबंधी सहयोग प्रदान करना, मेंटर शहरों द्वारा मेंटी शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्राप्त परिणामों का विश्लेषण, एक्सपोजर विज़िट्स की सुविधा प्रदान करेंगे तथा नियमित रूप से सहयोगात्मक समीक्षा करेंगे साथ ही प्रत्येक मेंटी शहर द्वारा एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा जो मेंटर शहर से नियमित रूप से समन्वय स्थापित करेगें*
*इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, उन्हेल नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कैलाश चंद्र वर्मा, उपयंत्री श्री लखन वाघेला उपस्थित रहें!