उज्जैन,भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर जनप्रतिनिधियों व नगर के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद खादी ग्रामोद्योग पर पहुँचकर खादी के वस्त्र खरीदे गए ।
भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा खादी की खरीदी की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के सपनों को किस तरह साकार किया, स्वच्छता गांधी जी बेहद प्रिय थी। मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन योजना लागू कर स्वच्छता अभियान चलाया एवम देश में स्वच्छता की अलख जगाई साथ ही शौचालय बनवाकर खुले में शौच से मुक्ति दिलाई। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, विवेक जोशी, ओम जैन, महामंत्री श्री आनन्दसिंह खींची, कमल बैरवा, पवन विश्वकर्मा, विजय दीक्षित, अशोक कैथवास, अजय तिवारी, विजय चौहान, विक्रम ठाकुर, मुकेश पोरवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे!